Mukundara Tiger Reserve: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) और कोटा (Kota) जिले के बीच सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है. परियोजना की घोषणा लगभग 7 साल पहले हुई थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Chief Minister Vasundhara Raje Scindia) द्वारा इस परियोजना में गहरी रुचि दिखते हुए इसको जमीन पर उतारने की तैयारी की गई. परियोजना की घोषणा के तुरंत बाद आनन-फानन में यहां तीन बाघ रणथंभौर से लाकर छोड़े गए, जबकि एक बाघ खुद चलता हुआ यहां आ पहुंचा.