मुंबई (Mumbai) के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) से एलिफंटा (Elephanta) जा रही नील कमल बोट ( Neel Kamal Boat) समुद्र में डूब गई. इस हादसे में अब तक तेरह लोगों की मौत हो चुकी है और 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हादसा करंजा के उरण में एक स्पीड बोट से टक्कर के कारण हुआ. बोट में 120 से अधिक लोग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना, समुद्री पुलिस और तटरक्षक बल की टीम शामिल थी, जिन्होंने हेलीकॉप्टर और नावों के जरिए बचाव कार्य किया. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister's Relief Fund) से पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.