Nagaur Kisan Mahapanchayat: राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी में आज किसानों की महापंचायत का ऐतिहासिक आगाज़ हो गया है। महापंचायत के लिए निकले किसानों के विशाल हुजूम और रैली का मेड़ता में भव्य स्वागत किया गया। शहर की सड़कों पर जब किसानों की रैली गुजरी, तो स्थानीय लोगों द्वारा उन पर पुष्प वर्षा (फूलों की बारिश) की गई। #Nagaur #KisanMahapanchayat #MertaCity #FarmersRally #PushpVarsha #RajasthanNews #NagaurNews #KisanEkta #MertaNews #BreakingNews #FarmerPower #RajasthanPolitics