राजस्थान के नागौर (Nagaur) में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। मेड़ता (Merta) थाना क्षेत्र में अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे-58 (NH-58) पर कार और बाइक की भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।हादसा बिचपुड़ी गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार के अगले हिस्से में घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनके 10 साल के बेटे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि परिवार बाजार से खरीदारी करके घर लौट रहा था।