Narcotics Action : नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई! 50 लाख का डोडा चूरा जब्त

  • 1:25
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2025

चित्तौड़गढ़ जिले (Chittorgarh district) में नशे की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इससे तस्करों में भय भी साफ नजर आ रहा है. नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस और नारकोटिक्स की कार्रवाई से तस्करों में खौफ इस कदर बढ़ गया है कि सबूत मिटाने के लिए नशीले पदार्थों को ही आग के हवाले कर दिया. कुछ ऐसा ही मामला बेगूं में दिखा, जब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में कार्रवाई करने पहुंची. तब तस्करों ने ही गाड़ी में रखे अफीम डोडाचूरा के सबूत मिटाने के लिए इनोवा कार में आग लगा दी और मौके से भागने की तैयारी में थे. हालांकि फरार होने की कोशिश नाकाम रही और टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. कार से 50 लाख से अधिक का डोडाचूरा (Dodachura) पकड़ बरामद हुआ है.

संबंधित वीडियो

12am_ras_raj
10:04
अक्टूबर 16, 2025 14:39 pm IST
Ankita
2:54
अक्टूबर 16, 2025 13:13 pm IST