राजस्थान (Rajasthan) की देवली-उनियारा विधानसभा (Devli-Uniara Assembly) में बुधवार (13 नवंबर) को उप-चुनाव वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) ने SDM अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. STF के 3 जवानों के सिर फूट गए. हालांकि, नरेश मीणा फरार हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "मैं ठीक हूं, ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी."