सवाई माधोपुर के डूंगरी और बुरी गांवों में नरेश मीणा ने डूंगरी बांध के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के साथ एक आकस्मिक आम सभा में शिरकत की। इस बैठक में उन्होंने पुरजोर तरीके से बांध के निरस्तीकरण की मांग की और सरकार को चेतावनी दी कि वे लाखों लोगों को बेघर नहीं होने देंगे। मीणा ने कहा कि वे ग्रामीणों के आशियाने नहीं उजड़ने देंगे और इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।