Naresh Meena Slap Kand: खाचरियावास ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी वाले तो बदमाश हैं. वे कहेंगे, ‘प्रताप सिंह आग्यो’. लेकिन मैं कहता हूं कि न्यायिक जांच करवा कर पीड़ितों को मुआवजा दे देते, तो हमें आने की जरूरत ही क्यों पड़ती? कांग्रेस (Congress) का कौन आएगा और कौन नहीं आएगा, यह तय करना मेरा काम नहीं है.” #pratapsinghkhachariyawas #BJPCriticism #JudicialInquiry #VictimCompensation #rajasthanpolitics #congressleadership #bjpvscongress #politicalattack #controversialstatements #CongressBJPClash