Naresh Meena reaction after Anta deafeat: अंता उपचुनाव के नतीजों के बाद निर्दलीय नरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर विराल हो रहा है. जिसमें वो समर्थकों के बीच कार पर बैठकर अपने हाथ में बंधे कलावे एक-एक कर के तोड़ रहे हैं. इसी पहले हार से दुखी नरेश मीणा ने कहा कि आज ईमानदारी हार गई और भ्रष्टाचार जीत गया.