Navratri Special: राजस्थान के सीकर में माता का एक ऐसा मंदिर है, जहां मुगल बादशाह औरंगजेब को भी नतमस्तक होना पड़ा था. इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश में औरंगजेब को नाको चने चबाने पड़े थे और वह अपने मंसूबों पर सफल नही कर पाया था. इस मंदिर की महिमा से प्रभावित होकर औरंगजेब ने यहां हर साल अखंड ज्योती के लिए सवामण घी और तेल दिल्ली दरबार से भेजना शुरू किया था. #shardiyanavratri #latestnews #rajasthan #mughalemperoraurangzeb #sikar #jeenmatatemple