Neerja Modi School Suicide: Amaira Suicide की Inside Story

  • 10:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2025

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल (Neerja Modi School) में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की दुखद मौत के मामले (Amayra Death Case) में शिक्षा विभाग की टीम की जांच अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. इस संवेदनशील मामले में जांच कर रही टीम आज, गुरुवार को राज्य सरकार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है. हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही जांच में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जो इस घटना की गंभीरता को और बढ़ा देते हैं. सबसे बड़ा खुलासा अमायरा के क्लासमेट्स ने किया है, जिसने पूरे मामले में संदेह की सुई को और गहरा कर दिया है. #AmayraCase #latestupdate #SchoolBullying #JusticeForAmayra #JaipurNews #StudentSafety #SchoolNegligence #CBSEGuidelines #ChildSafety #CBIEnquiry #NoBullying #ParentalGrief #neerjamodischool

संबंधित वीडियो