Coaching student commits suicide in kota: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव खाली पड़ी भूखड़ प्लानिंग की झाड़ियों में मिला है. पुलिस के मुताबिक, रोशन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. वह नया नोहरा क्षेत्र में रहकर तैयारी कर रहा था. अगले महीने 4 मई को होने वाले नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने दिल्ली में रह रहे मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.