अलवर पुलिस ने एक शातिर बदमाश विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर 85 लाख रुपये ठगने का आरोप है। आरोपी ने खुद को अलग-अलग नामों जैसे विनीत जोशी, राहुल राज, राहुल गुप्ता आदि से परिचय दिया और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठे। शिवाजी पार्क थाना में 2019 में दर्ज मुकदमे के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है।