Ranthambore National Park: बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व स्तर पर अपनी खास पहचान रखने वाले सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में इन दिनों पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है. शीतकालीन छुट्टियों और नए साल के आगमन को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक रणथंभौर पहुंचे रहे हैं, जिसके चलते रणथंभौर की बुकिंग आगामी एक सप्ताह से भी अधिक समय के लिए फुल चल रही है. रणथंभौर के तकरीबन सभी होटल और रेस्तरां भी पर्यटकों से आबाद हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं.