No Electricity In a Kota's Village: कोटा के इस गांव में क्यों नहीं हो रही लड़कों की शादी?

  • 7:47
  • प्रकाशित: फ़रवरी 01, 2025

 No Electricity In a Kota's Village: देशभर में इन दिनों शादियों की धूम है, सैकड़ों युवा-युवतियां परिणय सूत्र में बंध रहे हैं. गांव और शहरों में शहनाइयां बज रही हैं, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के कोटा का कोलीपुरा गांव शादियों की खुशी से महरूम है. यहां शहनाई नहीं बजती, क्योंकि यहां बिजली और मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. इस वजह से लड़कों का रिश्ता तय नहीं हो पाता. आईए, इस रिपोर्ट में दिखाते हैं कि कोटा के कोलीपुरा गांव में क्यों नहीं बज रही शहनाई.  

संबंधित वीडियो