Bundi News : महिलाओं व युवतियों के साथ आए दिन बढ़ती छेड़छाड़ की घटना को लेकर पुलिस(Police) मुख्यालय ने नई पहल की है। मनचलों ने अब अगर बेटियों ओर महिलाओं पर फब्तियां या छींटाकशी की तो पुलिस की नई यूनिट कालिका उनको सबक सिखाएगी। पुलिस ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट(Kalika Patrolling Unit) तैयार की है,जो स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों के बाहर तैनात रहेगी। #KalikaPatrollingUnit #WomenSafety #CrimeAgainstWomen #rajasthannews