अनंत हेगड़े के संविधान बदलने के बयान पर NSUI का सड़क पर बवाल!

  • 5:16
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2024

कर्नाटक (Karnataka) से बीजेपी के सांसद (BJP MP) अनंत हेगड़े (Anant Hedge) ने दो दिन पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने संविधान बदलने की बात कही थी। शहर में उनके इस संविधान (Constituition) बदलने वाली टिप्पणी से देश विरोध की लहर शुरू हो गई है. देश भर में अनंत हेगड़े और बीजेपी का विरोध शुरू हो गया है.बता दें आज जयपुर (Jaipur) में NSUI का प्रदर्शन देखने को मिला. संविधान के प्रति आस्था रखने वाले लोग अनंत हेगड़े के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका पुतला फूंक रहे है.

संबंधित वीडियो

12am_ras_raj
10:04
अक्टूबर 16, 2025 14:39 pm IST
Ankita
2:54
अक्टूबर 16, 2025 13:13 pm IST