Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे रामभक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. सभी रामलला के दर्शन करने को उत्साहित हैं. राम मंदिर के निर्माण में हर कोई भागीदारी भी निभाना चाहता है, मगर भव्य राम मंदिर में राजस्थान (Rajasthan) का योगदान सबसे अहम है. आपको बता दें कि डीडवाना (Didwana) जिले के मकराना (Makrana) से भगवान राम के लिए संगमरमर का आसन तैयार करके भेजा जा रहा है इसी आसन पर रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होगी. इस आसन की शिलाएं भी मकराना में ही तैयार की गई हैं आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण में मकराना के सफेद मार्बल का काफी उपयोग हुआ है. इस मार्बल से फर्श के अलावा, गर्भगृह में नक्काशी का काम हुआ हैं. वहीं मंदिर के पिलर भी मकराना मार्बल से ही बनाए गए हैं और क्या कुछ है खास जानने के लिए देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.