Maha Shivaratri 2024: देशभर में आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजस्थान के कई शहरों में लोग सुबह से ही शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. चारों तरफ हर हर भोले बम बम भोले की जयघोष गूंज रहा है. देश के पश्चिमी छोर पर बसा जैसलमेर (Jaisalmer), सोनार किले, पीले पत्थरों से बनी ऐतिहासिक हवेलियां और अनूठे रेगिस्तान के रूप में अपनी अनोखी पहचान के साथ साथ भगवान शिव की आराधना के प्रमुख केंद्र के रूप में भी अपनी खास पहचान रखता है. NDTV के इस रिपोर्ट में देखिए जैसलमेर के लोगों का भगवान शिव से क्या है कनेक्शन?