Operation Anti Virus: Didwana Police ने ऐसे बरामद किए चोरी के 101 Mobile | Latest | Rajasthan

  • 3:05
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

Didwana: ऑपरेशन एंटी वायरस(operation anti virus) के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के साथ ही पुलिस आम लोगों को भी राहत देती नजर आ रही है. डीडवाना पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की, जिसके तहत चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल बरामद किए हैं. इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने मालिकों को मोबाइल सुपुर्द किए. इससे पहले भी कुल 153 मोबाइलों को बरामद कर किया गया था

संबंधित वीडियो