Rajasthan News: राजस्थान में पंचायत समिति के प्रधान और जिला परिषदों में जिला प्रमुखों का कार्यकाल धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में 222 समितियों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में कार्यकाल पूरा होने के साथ ही इन इकाइयों में प्रशासकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार ने इस बार पंचायत समितियों में सरपंचों की तरह कार्यकाल नहीं बढ़ाया है बल्कि सीधे प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है.