कोटा जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी लगातार कोचिंग विद्यार्थियों के बीच जा रहे हैं. और उनसे बात कर रहे हैं. शुक्रवार को भी डॉ.गोस्वामी एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में पहुंचे और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया. इस दौरान यह छात्रा उनसे मिलने पहुंची और बताया कि मधुबनी बिहार से है और पापा सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल हैं, लेकिन मेरे रिजल्ट को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं. उनके एक ही किडनी है, ऐसे में शरीर को नुकसान होता है. यह सुनकर डॉ.गोस्वामी ने छात्रा के पिता से बातचीत की और उन्हें मोटिवेट किया.