Amaira की मौत पर लोगों में आक्रोश, Neerja Modi School के बाहर Candle March | Top News | Protest

  • 3:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2025

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की मौत का मामला गरमाया हुआ है। संयुक्त अभिभावक संघ, परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल के बाहर कैंडल मार्च निकाला और अमायरा को श्रद्धांजलि दी। अभिभावक संघ ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों पर अमायरा के मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अमायरा की मौत के बाद परिजनों को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना देश भर के अभिभावकों के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों की जवाबदेही के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अभिभावक एकजुट होकर बच्चों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जयपुर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।

संबंधित वीडियो