Udaipur में Panther के आतंक से दहशत में लोग, एक महीने में 8 की मौत, ग्रामीणों में फैला आतंक

  • 4:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

Panther Attack: उदयपुर के गोगुंदा-बड़गांव उपखंड सीमा क्षेत्र में आदमखोर पैंथर(Panther) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मदार बड़ा तालाब के पास बुधवार को पैंथर ने खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना पैंथर द्वारा किया गया आठवां इंसानी शिकार है.

संबंधित वीडियो