Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 20वीं किश्त जारी की. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में वीसी के माध्यम से जुड़े. शहर के कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के दौरान मंच पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पीएम के मुख्य आयोजन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया. सीएम ने भी प्रदेश के 80 लाख किसानों को 1.60 अरब की किसान निधि जारी की. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे.