Minister Arjun Ram Meghwal: इस दौरान केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलानी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'सोने री धरती अठे, चांदी रो असमाण; रंग रगीलो रस भार्यो मारो प्यारो राजस्थान.' इस दौरान अर्जुन मेघवाल ने बताया पीएम मोदी रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सूत्र पर काम करते हैं. इसी मंत्री से राजस्थान में विकास और डेवलेपमेंट के कई काम हुए. बीकानेर की रिफाइनरी उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.