PM Modi inaugurates Vizhinjam Port: पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक भारत का 75 प्रतिशत ट्रांशिपमेंट बाहर के पोर्ट पर होता था. इससे देश को बहुत बड़ा रेवन्यू लॉस होता आया है. यह स्थिति अब बदल रही है. देश का पैसा देश के काम आएगा. जो पैसा बाहर जाता था, वह केरल और विझिंजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा.