Deeg News: पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड(operation cyber shield)के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें साइबर ठगी करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नौ फोन, फर्जी सिम कार्ड और एक गाड़ी बरामद की गई है। फिलहाल, पुलिस ठगों से पूछताछ कर रही है