Rajkumar Roat: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नेता और बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने एक ट्वीट करते हुए 'भील प्रदेश' का नक़्शा जारी किया है. उन्होंने यह लिखा कि हम भील प्रदेश लेके रहेंगे. राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने लिखा, ''भील राज्य की मांग को लेकर गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1913 में 1500 से अधिक आदिवासी मानगढ़ पर शहीद हुए थे. आजादी के बाद भील प्रदेश को चार राज्य में बांटकर इस क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया. गोविंद गुरु के नेतृत्व में शहीद हुए 1500 से अधिक शहीदों के सम्मान में भील प्रदेश राज्य बनाना है.''