Divak Mata Temple: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जोलर ग्राम पंचायत में देवाक माताजी का मंदिर श्रद्धा का अनूठा केंद्र है. इस मंदिर का इतिहास और यहां से जुड़ी हुई कहानियां भी बेहद रोचक है. जनश्रुति के अनुसार यहां पहले डाकू, लुटेरे जेल से बचने और भागने के बाद मंदिर में आकर हथकड़ी चढ़ाकर मन्नत पूरी करते थे. हालांकि अब समय के साथ परंपरा बदल गई है लेकिन कई लोग अब लोग अब भी कोर्ट-कचहरी के चक्करों से बचने और निजात पाने के लिए यहां आकर मन्नत मांगते हैं. मान्यता के अनुसार यहां हथकड़ी इसलिए चढ़ाई जाती है कि ताकि जिनके परिजन जेलों में बंद हैं वे वहां से निकल सकें.