वन विभाग (Forest Department) ने लकड़ी तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पिछले साल में कई गाड़ियां जब्त की गईं, जिनमें खैर की लकड़ी तस्करी हो रही थी। खैर की लकड़ी का इस्तेमाल पान में कत्था बनाने के लिए होता है, जिससे तस्करी बढ़ रही है. इसके अलावा, जंगलों में अवैध कटाई से वन्य जीवों को भी परेशानी हो रही है.