Preeti Jhangiani With NDTV: फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी (Preeti Jhangiani) इन दिनों हर किसी की जुबान पर हैं. हाल ही में प्रीति ने NDTV से बात की और काफी पहलुओं पर अपनी राय रखी हुई नजर आईं.