Bikaner: राजस्थान(Rajasthan) के बीकानेर में शिक्षा निदेशालय के सामने मंगलवार को सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए। उनकी मांग है कि सरकारी स्कूलों में खाली पड़े प्रिंसिपल(Principle) के पदों को डीपीसी के जरिए भरा जाए। धरना दे रहें लोगों का कहना है कि कि 7000 से अधिक स्कूलों में प्रिंसिपल के पद खाली है, इसके कारण स्कूलों के संचालन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान धरना देने में काफी संख्या में महिला वाइस प्रिंसिपल भी शामिल है