PTI Exam Scam 2022: राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री देने वाली जेएस यूनिवर्सिटी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. यूनिवर्सिटी के चांसलर सुकेश यादवस रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और दलाल अजय भारद्वाज 12 मार्च तक पुलिस रिमांड पर हैं. एसओजी की पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है. जेएस यूनिवर्सिटी ने कैंडिडेट से एक डिग्री के लिए औसतन एक लाख रुपये लिए. जांच में यह भी पता चला है कि यूनिवर्सिटी ने सिर्फ पीटीआई भर्ती में ही नहीं, बल्कि लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा, जेईएन भर्ती परीक्षा, सीएचओ भर्ती परीक्षा में भी कैंडिडेट्स को डिग्री दी. #ptibharati2022 #pti #education #rajasthanpti #rajasthannews #breakingnews #teachers #dummycandidate