PTI Exam 2022:फर्जी तरीके से Teacher बनी मह‍िला ग‍िरफ्तार,Back Date में B.P.Ed. की ड‍िग्री लेकर बनी

  • 1:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2024

PTI Exam 2022: स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शन‍िवार (14 द‍िसंबर) को शरीर‍ि श‍िक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में वांक्षित मह‍िला सुमन को ग‍िरफ्तार कर लि‍या. एसओजी एडीजी वीके स‍िंह ने मीड‍िया को बताया क‍ि राजस्‍थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर ने शारीर‍िक श‍िक्षक भर्ती 2022 में फर्जी तरीके3 से बैक डेट में बीपीएड की ड‍िग्री और अंक ताल‍िक हास‍िल की थी. पीटीआई में नौकरी पा गई थी. आरोपी मह‍िला सुमन को राजसमंद पुल‍िस के सहयोग से उदयपुर एसओजी टीम ने ड‍िटेन क‍िया है.  

संबंधित वीडियो