QR Code Scams: आपको एक सावधान करने वाली खबर आपको दिखाते हैं. अक्सर आजकल हर कोई QR कोड स्कैन करके तुरंत पैसे ट्रांसफर कर देता है. लेकिन इसको लेकर अब बड़ी ठगी की जा रही है. राजस्थान के सीकर में पुलिस ने एक ऐसे ही ठग को गिरफ्तार किया है जो फर्जी स्कैनर और पेटीएम साउंड बॉक्स लगाकर ठगी किया करता था इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. #qrcodescams #latestnews #virlvideo #rajasthan #crimenews