Ashwini Vaishanv father passes away: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता दाऊलाल वैष्णव का कुछ समय से जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था. मंगलवार (8 जुलाई) को उन्होंने 81 वर्ष की आयु में अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद अश्विनी वैष्णव सुबह 10.30 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली से जोधपुर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अपने घर गए, जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं.