Rajasthan 4th Grade Exam: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के द्वारा किया जा रहा है. यह परीक्षा शुक्रवार (19 सितंबर) से शुरू हुई है. जबकि यह परीक्षा तीन दिनों तक यानी 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच हर दिन दो पारियों में आयोजित की जा रही है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए कई जिलों में सेंटर बनाया गया है. इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, यही वजह है कि परीक्षा को तीन दिन और छह पारियों में आयोजित किया जा रहा है.