राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने गुरुवार से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू कर दी है. प्रदेश भर में 53,749 पदों के लिए आयोजित हो रही इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा 21 सितंबर तक जारी रहेगी. जिसमें कुल छह पारियों में उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. NDTV से बातचीत में आलोक राज ने बताया कि चपरासी बनने के लिए ओवर क्वालिफाइड उम्मीदवारों की लंबी कतार लगी है. परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है. लेकिन आवेदकों में 75 प्रतिशत उम्मीदवार ओवर क्वालिफाइड हैं. बता दें कि राजस्थान में 20 साल बाद सबसे बड़ी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा हो रही है