Rajasthan Assembly Protest: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. इसमें गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं. वैसे तो निलंबन प्रस्ताव के 24 फरवरी तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया. लेकिन निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक सदन के अंदर धरने पर बैठ गए. हालांकि शाम को सरकार के साथ इस मामले में चर्चा का दौर चला, लेकिन आखिरकार कांग्रेस विधायकों ने धरना खत्म नहीं किया और रात में भी सदन में ही डेरा डाल दिया. इसके लिए यहां गद्दे मंगाए गए. अब यह धरना कब तक चलेगा यह तो कहना मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी शुरू हो गई है.