Rajasthan News: रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल (Jaikrishna Patel) के खिलाफ अब मुकदमा चलाने की स्वीकृति मिल गई है. यह मंजूरी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने दी है. इस फैसले के बाद, अब एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारी विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे. इस मंजूरी के बाद, राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है. #JaikrishnaPatel #vasudevdevnani #rajasthan #latestnews #rajkumarroat #acb #BAP