Rajasthan: भरतपुर में जमीन विवाद के चलते बीजेपी शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल पर जानलेवा हमला हुआ है. दो मंजिला मकान की छत से पत्थर फेंककर हमला किया गया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और फेफड़ों में भी गंभीर चोट आई है. हालत नाजुक होने के कारण उन्हें भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया है, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. #BJPleaderattackBharatpur #Bharatpurstonepeltingincident #RishabhBansalBJP #latestnews #viralvideos #Bharatpur