Dotasara और Jully के CID में बयान दर्ज, सरकार पर लगाए आरोप, दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़

  • 5:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025

Dotasara-Jully's statement recorded in CID-CB: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोटा के एक मामले में उदयपुर CID-CB ऑफिस में बयान दर्ज कराए. दोनों ने सरकार पर दबाव में FIR दर्ज करने का आरोप लगाया और मंत्री मदन दिलावर पर कार्रवाई की मांग की. पिछले साल 24 जून को कोटा में राजकार्य में बाधा के एक मामले में FIR दर्ज हुई थी. इसी सिलसिले में डोटासरा और जूली को CID-CB ने बुलाया. सोमवार सुबह दोनों पटेल सर्किल स्थित CID-CB ऑफिस पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता भी ऑफिस के बाहर जमा हुए. डोटासरा ने कहा, "हमें CID-CB से फोन आया था. हमने कहा कि कानून का पालन करेंगे और उदयपुर आए." #Dotasara #Jully #CID #GovindDotasara #TikaramJully #CID #rajasthan #rajasthanpolitics #congress #Latestnews

संबंधित वीडियो