Chittorgarh के शन‍ि मंद‍िर में चढ़ा इतना तेल की भर गए 3 कुएं, बाहर न‍िकालते ही बन जाता है

  • 3:21
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ के आली गांव में शनिदेव के दर्शन के लिए दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 30 वर्षों में यहां तीन बड़े तेल के कुंड बनवाए गए हैं और तीनों भर चुके हैं. पहला कुंड 1996, दूसरा 2008 और तीसरे तेल कुंड का निर्माण 2014 में करवाया गया था. इन तीनों कुंडों की दीवारें पक्की बनाई गईं, जबकि नीचे की सतह कच्ची ही रखी गई है, जिससे तेल ज़मीन में रिसता रहता है. यहां चढ़ाए गए तेल का कोई व्यावसायिक या घरेलू उपयोग नहीं किया जाता.  

संबंधित वीडियो