Rajasthan Biodiesel Scam: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सिरोही में नकली बायो फ्यूल बनाने वाली तीन कंपनियों और दो पंपों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान डॉ. मीणा ने कहा कि बायो फ्यूल उत्पादन की मंशा देश में डीजल आयात पर निर्भरता घटाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए की गई थी, लेकिन राजस्थान में कुछ कंपनियों ने इसे मुनाफे का जरिया बना नकली बायो फ्यूल बेचकर कंपनी ने सरकार के राजस्व को भी भारी चूना लगाया है. सिर्फ कोटियार्क इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ही राजस्थान को करीब 1000 करोड़ और केंद्र सरकार को 100 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है.