NREGA Akhar Campaign: राजधानी जयपुर में प्रशासन की ओर से मनरेगा श्रमिकों को साक्षर करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वे श्रमिक जो निरक्षर थे. जो लिखना नहीं जानते थे. साक्षर हो रहे हैं. और अपनी एक नई जिंदगी की तरफ आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस अभियान से कैसे इन श्रमिकों को फायदा हो रहा है. देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #nregaakharcampaign #latestnews #viralvideo #rajasthantopnews