Rajasthan Borewell Accident: कोटपूतली के किरतपुरा के बड़ियाली की ढाण में चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई 150 फीट पर फंस गई थी. देसी जुगाड़ से 30 फीट तक ऊपर खींच लिया गया. अभी भी बच्ची 120 फीट ऊपर अटकी है. बच्ची में अब कोई मूवमेंट नहीं दिख रहा है. एनडीआरएफ की टीम 150 घंटे से रेस्क्यू में लगी है. एनडीआरएफ की टीम अब टनल बनाकर नीच जा रहे हैं. चेतना की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.