Rajasthan Budget 2025: Phone Tapping मुद्दे को लेकर दे दी ये बड़ी चेतावनी| Jogaram Patel | Rajasthan

  • 3:58
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

 

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान फोन टैपिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार से इस मामले में स्पष्ट जवाब की मांग कर रहा है, जबकि सरकार बजट पेश होने के बाद चर्चा करने की बात कह रही है। इस मुद्दे पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, लेकिन कोई अंतिम समाधान नहीं निकल सका. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि फोन टैपिंग के आरोप सरकार के ही एक मंत्री द्वारा लगाए गए हैं, ऐसे में सरकार को सदन में तुरंत इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा अध्यक्ष 20 फरवरी को इस पर जवाब देने की व्यवस्था करते हैं, तो विपक्ष को कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, विरोध जारी रहेगा.

संबंधित वीडियो