Rajasthan By-Election News: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां BJP पिछले 2 विधानसभा चुनावों से खाली हाथ है. वहीं एक बार फिर से इस सीट पर बीजेपी को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के गढ़ टोंक में पायलट ओर हरीश मीणा की जोड़ी से मुकाबला करना है. लेकिन BJP सचिन पायलट को अपने लिए कोई चुनौती नहीं मानती है. 3 लाख 2 हजार 721 मतदाताओं वाली गुर्जर, मीणा और एससी मतदाता जागरूकता बाहुल्य देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के लिए सचिन पायलट और हरीश मीणा किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.