Rajasthan By Elections : Salumbar में बोट से Voting , टापू पर बसे परिवारों ने बढ़ाया मतदान का उत्साह

  • 5:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

Rajasthan By Elections 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों (7 Assembly Seats) के उपचुनाव में वोटिंग हो रही है. इनमें सलूंबर की सीट भी शामिल है. यहां बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव करवाया जा रहा है. उपचुनाव में सलूंबर की सीट का चुनाव दिलचस्प हो गया है क्योंकि यहां इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. यहां से बीजेपी (BJP) ने अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को उतारा है. कांग्रेस (Congress) ने रेशमा मीणा (Reshma Meena) को टिकट दिया है. वहीं भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की ओर से जितेश कटारा भी मैदान में हैं. सलूंबर में दिन के 11 बजे तक 25.26 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सलूंबर के मतदान की खास बात ये रही कि यहां बहुत सारे मतदाता ऐसे हैं जो टापुओं पर रहते हैं, और वो एक बार फिर नावों पर बैठ कर सुबह-सुबह मत डालने आए.

संबंधित वीडियो